Odia Medium Class 6 Hindi Chapter 19 Barsharani ( बर्षारानी ) Notes

Language : Hindi

LRNR provides this material totally free

Odia Medium Class 6 Hindi Chapter 19 Barsharani ( बर्षारानी ) Notes

बर्षारानी



यह एक कविता है जिसमें बर्षा के वारे में बोला गया है |


जब बर्षारानी आती है आसमान में काले काले बादल छा जाते हैं | ठंडी ठंडी हवा बहने लगती है | बारिश के समय हमारे तन में सिहरन और मन में बहुत सारे निराली उमंग भर जाती है |


कभी नन्ही नन्ही बुंदे झरती हैं तो कभी फुहारें, कभी टपाटप तो कभी झमझम चलती रहती है |


गड गड आबाज करके तड़ तड़ बादल नाचे और चमचम करके बिजली चमके चलो हम सब बच्चे मिलकर नाचें गायें और बर्षारानी की स्वागत करें |

Ratings
No reviews yet, be the first one to review the product.